प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के योग्य एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इलेक्ट्रीशियन कंस्ट्रक्शन फूड प्रोसेसिंग फर्नीचर फिटिंग हैंडीक्राफ्ट सिलाई वेल्डर होटल मैनेजमेंट लेदर टेक्नोलॉजी कंप्यूटर ऑपरेटर डाटा एंट्री इस तरह के 100 से भी अधिक तकनीकी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि बेरोजगार युवा अपने लिए खुद रोजगार उत्पन्न कर सके या फिर नौकरी योग बनकर किसी भी क्षेत्र में नौकरी कर कर सके।
पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत 1.20 करोड़ से भी अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाता है इस योजना के अंतर्गत 3 महीने 6 महीने एवं 1 साल का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। ट्रेनिंग की अवधि समाप्त होने के बाद युवाओं को ट्रेनिंग से संबंधित सर्टिफिकेट दी जाती है।
ऐसे में पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत समय-समय पर कुछ अलग-अलग कोर्स जोड़ा जाता है जिससे कि युवाओं के पास रोजगार के ज्यादा अवसर उत्पन्न हो सके। इस लिहाज से पीएमकेवीवाई 4.0 शुरुआत की गई है ऐसे में युवा पीएमकेवीवाई 4.0 के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर नई-नई स्किल डेवलपमेंट टेक्नोलॉजी कोर्स कर सकते हैं एवं कोर्स से संबंधित सर्टिफिकेट प्राप्त करके नौकरी कर सकते हैं।
PMKVY 4.0 Registration 2024
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने के उद्देश्य से पीएमकेवीवाई 4.0 की शुरुआत की गई है अब इस ट्रेनिंग के अंतर्गत युवाओं को रोबोटिक्स एआई 3D प्रिंटिंग कोडिंग डिजिटल मार्केटिंग सोशल मीडिया मैनेजमेंट सोशल मीडिया मार्केटिंग इत्यादि कई सारे नए ट्रेनिंग प्रोग्राम जोड़ा गया है ताकि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी युवाओं को ट्रेनिंग के साथ-साथ रहने खाने की सुविधा एवं ट्रेनिंग पूरा होने के बाद ट्रेनिंग से संबंधित सर्टिफिकेट के अलावा ₹8000 तक का आर्थिक सहायता पीएमकेवीवाई 4.0 के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जा रही है। ऐसे में युवा नए सिरे से नई स्किल डेवलपमेंट कोर्स का ट्रेनिंग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तथा मुफ्त ट्रेनिंग के साथ-साथ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार की ओर से यह प्रयास की जा रही है कि युवाओं को नई नई स्किल सिखाई जा सके जिससे वह आत्मनिर्भर होकर ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर उत्पन्न कर पाए इसी बात को ध्यान में रखकर पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत कुछ नए ट्रेनिंग कोर्स की शुरुआत की गई है जिसका मांग आज के समय में बहुत ही ज्यादा है। इस ट्रेनिंग कोर्स को पूरा करके अभ्यर्थी अच्छा खासा नोकरी के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।
पीएमकेवीवाई 4.0 में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पात्रता मापदंड
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का होना जरूरी है तभी उनका रजिस्ट्रेशन पीएम कौशल विकास योजना के अंतर्गत हो पाएगा।
- आवेदनकर्ता मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक का उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
- आवेदक कम से कम 8वी 10वी या 12वी परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदक पहले से किसी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास कोई भी शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
पीएमकेवीवाई 4.0 के लिए जरूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्न जरूरी दस्तावेज का होना आवश्यक है तभी वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे।
- आवेदक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड
- अवासीय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते का विवरण
- आरक्षण प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर
पीएमकेवीवाई 4.0 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
पीएमकेवीवाई 4.0 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां पर आपको कौशल विकास योजना के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दी गई है। पीएमकेवीवाई 4.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस स्टेप के माध्यम से आप आसानी से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए अधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
- अब होम पेज पर Skill India का विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको Register as a Candidate वाले विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- अब आपको PMKVY 4.0 Online Registration वाला विकल्प दिखेगा इस पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी नाम पता शैक्षणिक योग्यता बैंक खाते का विवरण दर्ज करके मूल दस्तावेज अपलोड करके फार्म सबमिट करें।
- अब यहां पर आपको नजदीकी कौशल विकास केंद्र का सेंटर का चयन करना होगा।
- अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक कंप्लीट हो जाएगा।