SBI Elite Credit Card एक ऑल-राउंडर कार्ड है जो मूवी, डाइनिंग, रिवॉर्ड और बहुत कुछ सहित कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता है। कार्डधारक अपने दैनिक खर्चों पर अच्छे रिवॉर्ड के साथ-साथ पर्याप्त माइलस्टोन लाभ भी कमा सकते हैं, जो इसे अधिक खर्च करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है। यह कार्ड एक साल में 6,000 रुपये की मूवी टिकट के साथ-साथ कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस और कम विदेशी मुद्रा मार्क-अप शुल्क जैसे यात्रा लाभ भी प्रदान करता है। क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से बैंक द्वारा जारी की गई एक निर्धारित कार्ड है जिसमें आपको बैंक द्वारा एक अमाउंट राशि को निर्धारित खर्च करने के लिए लिमिट दी जाती है।
यह कार्ड मिलने के बाद आप इस कार्ड की मदद से आप अपनी जरूरत की सभी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं तथा खरीदारी होने के बाद दी गई तिथि के अंतराल में उस राशि को आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा। यह कार्ड बैंक द्वारा चुनिंदा ग्राहकों को दी जाती है, साथ ही क्रेडिट कार्ड लगभग सभी बैंक जारी करती हैं और इस कार्ड द्वारा खर्च की गई राशि पर आपको कैशबैक भी दिया जाता है।
SBI Credit Card :
- SBI Card Prime
- SBI Card Elite
- BPCL SBI Octane Credit Card
- Air India SBI Signature Credit Card
- SBI Simply Save
- SBI Simply Click
- Cashback SBI Card
- Apollo SBI Card
- IRCTC SBI Platinum Card
- Travel SBI Card.
SBI Elite Credit Card के लिए पात्रता :
SBI Elite Credit Card के लिए आपका अकाउंट SBI बैंक में होना अनिवार्य है।
SBI Elite Credit Card के लिए आवेदनकर्ता की आयु कम-से-कम 18 वर्ष और अधिक-से-अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए।
नौकरी करने वाले या स्वरोजगार वाले व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के पात्र हो सकते है।
SBI Elite Credit Card बनवाने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है।
क्रेडिट कार्ड के लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
क्रेडिट स्कोर अच्छा और अधिक होने पर आवेदनकर्ता को क्रेडिट लिमिट और क्रेडिट कार्ड जल्दी मिल जाता है।
SBI Elite Credit Card के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
- पहचान पत्र (Identity Card)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
- पासपोर्ट (Passport)
- बैंक स्टेटमेंट (Bank Statement)
- सैलरी स्लिप (Salary Slip)
- इनकम प्रूफ (Income Proof)
- टेक्स रिटर्न (Tax Return)
- वोटर कार्ड (Voter Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
SBI Credit Card के क्या-क्या नुकसान है?
- अगर आप क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करते है तो आपके क्रेडिट रिवॉर्ड खत्म हो जाते है।
- एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है।
- क्रेडिट कार्ड से बिल के भुगतान पर ब्याज दर लगती है।
- कार्ड रिप्लेसमेंट पर 100 से 250 रूपये का शुल्क लगता है इसके अलावा विदेशी मुद्रा के लेन -देन में 3.5% शुल्क लगता है।
SBI Elite Credit Card ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस :
- SBI Elite Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने मोबाइल में YONO SBI एप्प डाउनलोड करना है। YONO एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्लेस्टोर ओपन करना और YONO SBI APP सर्च करना है इसके बाद आपको यह एप्प इनस्टॉल कर लेना है।
- YONO SBI एप्प इनस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना है और जिस नंबर से आपका अकाउंट लिंक है वो नंबर दर्ज करना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा। इससे आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा।
- लॉगिन करने के बाद आपको ब्राउज ऑल कार्ड्स के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने SBI के सभी क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आ जाएगी।
- आपको SBI Elite Credit Card पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी जानकारी जैसे नाम, जेंडर, जन्मतिथि और पैन कार्ड नंबर इत्यादि भरना है।
- इसके बाद आपको अपना व्यवसाय का चयन करना है।
- आपके द्वारा दी गई पूरी जानकारी एक बार जांचने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
- आपको अपनी KYC को पूरा करना है और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र बैंक में जमा कराने है।
- कुछ दिनों बाद आपको आपना क्रेडिट कार्ड पोस्ट के जरिए मिल जाएगा।
SBI Elite Credit Card वार्षिक शुल्क :
SBI एलिट क्रेडिट कार्ड 4999 रुपये का वार्षिक फीस लेता है। जो इसे थोड़ा महंगा बनाता है। लेकिन वार्षिक फीस 5000 रुपये के वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर्स के रूप में आपको वापस मिल जाती है। कुल मिलाकर, जब इससे मिलने वाले लाभों की तुलना की जाती है, तो यह फीस उचित लगती है। अगर आप साल में 10 लाख रुपये का खर्च करते हैं तो ये फीस माफ़ कर दी जाती है। SBI एलीट क्रेडिट कार्ड निश्चित रूप से एलीट वर्ग के लिए है और यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रीमियम विशेषाधिकारों का लाभ उठाना चाहते हैं, और आप कार्ड पर अधिक खर्च करते हैं और इसके लिए अधिक वार्षिक फीस का भुगतान करने के इच्छुक हैं, तो यह कार्ड आपके लिए एकदम सही है।
SBI Elite Credit Card के फायदे :
- Welcome Gift : SBI Elite Credit Card लेने पर 5 हजार रूपये का वेलकम बेनिफिट मिलता है। इस वाउचर का उपयोग आप टूर पैकेज, ट्रैवलिंग और हश पपीज या बाटा के फुटवियर खरीदने के लिए कर सकते है। इसका उपयोग पैंटालूंस, आदित्य बिरला फैशन और शॉपर्स से खरीददारी करने में किया जा सकता है।
- Free Movie Ticket : Elite Credit Card लेने पर आपको प्रति वर्ष 6 हजार रूपये तक की फ्री मूवी टिकट खरीदने का अवसर मिलता है। इसका लाभ उठाने के लिए आप पर्टयक महीने में 2 टिकट लेनी होगी। साथ ही हर रक टिकट पर आपको 250 रूपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।
- Overspend Benefits : SBI Elite Credit Card से खरीदारी करने पर 12,500 रुपए तक के 50,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। यह बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स आपको आपके वार्षिक खर्च के आधार पर मिलेंगे। यदि आप एक साल में 3 से 4 लाख रुपए के बीच खर्च करते हैं, तो आपको 10,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
- Airport Lounge Access : यदि आपके पास एसबीआई एलीट क्रेडिट कार्ड है तो आप देश में हवाई यात्रा के दौरान भी एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलता है। आप हर तीन महीनों में 2 बार इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
FAQ (Frequently Asked Questions)
Q. SBI Credit Card के क्या-क्या नुकसान है?
Ans. अगर आप क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करते है तो आपके क्रेडिट रिवॉर्ड खत्म हो जाते है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है। क्रेडिट कार्ड से बिल के भुगतान पर ब्याज दर लगती है। कार्ड रिप्लेसमेंट पर 100 से 250 रूपये का शुल्क लगता है इसके अलावा विदेशी मुद्रा के लेन -देन में 3.5% शुल्क लगता है।
Q. SBI Elite Credit Card के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?
Ans. SBI Elite Credit Card के लिए आपका अकाउंट SBI बैंक में होना अनिवार्य है।
SBI Elite Credit Card के लिए आवेदनकर्ता की आयु कम-से-कम 18 वर्ष और अधिक-से-अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए।
नौकरी करने वाले या स्वरोजगार वाले व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के पात्र हो सकते है।
SBI Elite Credit Card बनवाने के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है।
क्रेडिट कार्ड के लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।
क्रेडिट स्कोर अच्छा और अधिक होने पर आवेदनकर्ता को क्रेडिट लिमिट और क्रेडिट कार्ड जल्दी मिल जाता है।
Q. SBI Elite Credit Card के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?
Ans. पहचान पत्र
आधार कार्ड
पैन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
बैंक स्टेटमेंट
सैलरी स्लिप
इनकम प्रूफ
टेक्स रिटर्न
वोटर कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो।
Q. SBI Elite Credit Card क्या है?
Ans. SBI Elite Credit Card एक ऑल-राउंडर कार्ड है जो मूवी, डाइनिंग, रिवॉर्ड और बहुत कुछ सहित कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता है। कार्डधारक अपने दैनिक खर्चों पर अच्छे रिवॉर्ड के साथ-साथ पर्याप्त माइलस्टोन लाभ भी कमा सकते हैं, जो इसे अधिक खर्च करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है। यह कार्ड एक साल में 6,000 रुपये की मूवी टिकट के साथ-साथ कॉम्प्लीमेंट्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस और कम विदेशी मुद्रा मार्क-अप शुल्क जैसे यात्रा लाभ भी प्रदान करता है। क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से बैंक द्वारा जारी की गई एक निर्धारित कार्ड है जिसमें आपको बैंक द्वारा एक अमाउंट राशि को निर्धारित खर्च करने के लिए लिमिट दी जाती है।
Q. SBI Elite Credit Card वार्षिक शुल्क कितना है?
Ans. SBI एलिट क्रेडिट कार्ड 4999 रुपये का वार्षिक फीस लेता है। जो इसे थोड़ा महंगा बनाता है। लेकिन वार्षिक फीस 5000 रुपये के वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर्स के रूप में आपको वापस मिल जाती है। कुल मिलाकर, जब इससे मिलने वाले लाभों की तुलना की जाती है, तो यह फीस उचित लगती है। अगर आप साल में 10 लाख रुपये का खर्च करते हैं तो ये फीस माफ़ कर दी जाती है। SBI एलीट क्रेडिट कार्ड निश्चित रूप से एलीट वर्ग के लिए है और यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रीमियम विशेषाधिकारों का लाभ उठाना चाहते हैं, और आप कार्ड पर अधिक खर्च करते हैं और इसके लिए अधिक वार्षिक फीस का भुगतान करने के इच्छुक हैं, तो यह कार्ड आपके लिए एकदम सही है।